कोरोना कोविद 19 वायरस के कारण महाआरती आयोजन समिति ने आयोजन पर रोक लगा रखी थी, जिसे कल दिन सोमवार शाम को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाआरती करने का निर्णय लिया गया है , साथ ही महाआरती आयोजन समिति ने ताप्ती भक्तो से आरती में माक्स के साथ, शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन एवं मंगल पर्व पर कल दिनांक 30 नवम्बर को शाम 5 बजे से माँ ताप्ती तट पर सुन्दरकाण्ड एवं महाआरती का आयोजन होने जा रहा है हम सभी महाआरती मे पहुच कर पुण्यलाभ प्राप्त करे।
कृपया सोशलडिस्टेन्श एवं मास्क का प्रयोग करके पधारे ।
निवेदक: सूर्यपुत्री माँ तापी उद्गम स्थल सेवा समिति ( श्री क्षेत्र मूलतापी)