
जिले के प्रत्येक घर तक पहूंचने का लिया लक्ष्य
मुलतापी समाचार
रामजन्म भूमि तीर्थ निर्माण अभियान के अंतर्गत भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है जिसमे देश के प्रत्येक जिले मे वृहद अभियान चलाए जा रहे है बैतूल जिले के अभियान प्रभारी श्री राजेश प्रजापति ने बताया कि इसी क्रम मे बैतूल जिले मे निधि संग्रह का कार्य विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व मे विभिन्न संगठन मिलकर बैतूल जिले के प्रत्येक घर तक पहूंच कर राम मंदिर निर्माण के लिए अर्थ संग्रह करेंगे।
अभियान के जिला कार्यालय का शुभांरभ आज परिहार काम्प्लेक्स गंज मे रामजन्म भूमि आंदोलन मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले जगतगुरू प्रेमस्वामी महाराज एवं राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के जिला संघ चालक डा.एम.एल.राठौर द्वारा किया किया जिसमे समाज के गणमान्य नागरिक ,समाज सेवी एवं संगठन के अनेक पदाधिकारी सम्मिलीत हूए अभियान के सहप्रभारि श्री अनिल राठौर ने बताया की शुभारंभ के अवसर पर सभी ने वृहद सर्म्पक कर अधिकतम धन राशी एकत्रित करने का संकल्प लिया।