
मुलतापी समाचार
मुलतापी नगरी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर जन आंदोलन मंच द्वारा जारी आंदोलन के चलते बुधवार को जन आंदोलन मंच के सदस्यों ने भाजपा भवन पहुंच कर भवन के प्रवेश द्वार पर धरना दिया। सांसद डीडी उइके को संबोधित ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि हनी भार्गव को सौंपकर ट्रेनों का स्टॉपेज देने की मांग की। जन आंदोलन मंच के सदस्य अनिल सोनी, मोहनसिंह परिहार, कमल सोनी, आशीष जैन, महेश शर्मा, राजरानी परिहार, दीपेश बोथरा, राजेश तायवाडे, डखरू महाजन, यादवराव निंबालकर, महेश शर्मा,गिरीश खंडेलवाल श्रावण वाघमारे वहीद पठान सहित अन्य सदस्यों ने धरना स्थल शहीद किसान स्तंभ से रैली निकाली।
नारेबाजी करते हुए नागपुर नाके पर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां प्रवेश द्वार पर मंच के सदस्यों ने धरना देकर सांसद के खिलाफ नारेबाजी की।
जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस का मांगा स्टॉपेज
मंच के सदस्यों ने सांसद को संबोधित ज्ञापन में बताया जन आंदोलन मंच ने वर्ष 2018 में आपके नई दिल्ली निवास पर पहुंच कर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग का ज्ञापन सौंपा था। उस दौरान स्टॉपेज दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन 2 वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद स्टॉपेज की मांग पूरी नहीं हुई है। मंच के सदस्यों ने 25 दिसंबर से स्टॉपेज की मांग को लेकर जारी धरना प्रदर्शन की जानकारी ज्ञापन में देते हुए सांसद से जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग की है।