
मुलताई पुलिस को मिली बडी सफलता बैैंक फ्राड करने वाले शातिर धोखेबाज जेल में
लकी ड्रा खुलने का , एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर लाखों रुपए की चपत लगाने के मामले में शामिल छह आरोपी धराएं ,
मुलताई पुलिस ने गुजरात से आरोपियों को पकड़ कर 4 लाख रूपए किए बरामद
मुलताई थाना क्षेत्रों के नगर एवं ग्रामीण अंचलों में आम लोगों को मोबाइल पर लकी ड्रा खुलने का प्रलोभन देने बैंक कर्मी बंद कर एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर कार्ड चालू करने के लिए ओटीपी मांगकर ओटीपी के माध्यम से बैंक में जमा राशि आहरित करने साथ ही ओएलएक्स पर सामान बेचने का झांसा देकर अपने खाते में राशि जमा करने जैसे अपराधिक कारनामों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गुजरात के सूरत से धर दबोचा है एक आरोपी अभी फरार है बुधवार को एसडीओपी नम्रता सोंधिया और थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना क्षेत्र में मोबाइल पर लाटरी खुलने एटीएम कार्ड बंद होने की बात कह कर एटीएम का नंबर और पिन हासिल कर मोबाइल धारक के बैंक खातों से रुपए पार करने की घटनाएं सामने आ रही थी इसी क्रम में नगर के एक शिक्षक को इनाम में कार मिलने का प्रलोभन देकर उससे प्रक्रिया के एवज में खुद के बैंक खाते में 1 लाख 30 हजार रूपए जमा कराकर धोखाधड़ी करने एक युवक को ओएलएक्स के नाम पर सामान खरीदने के एवज में पेटीएम से 13 हजार रूपए की चपत लगाने और एक ग्रामीण को लकी ड्रा खुलने का प्रलोभन देकर 7 हजार 979 रुपए की चपत लगाने के मामले की जांच की जा रही थी

एसडीओपी सुश्री सोंधिया ने बताया कि जांच के दौरान अन्य प्रदेशों में घटित इस तरह के अपराधों की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्रों से हासिल की जा रही थी वही एक प्रकरण में जिस मोबाइल नंबर से फरियादी को फोन आया था उस फोन की जांच के दौरान फोन की लोकेशन सूरत गुजरात में मिल रही थी इन परिस्थितियों में एसपी सिमाला प्रसाद एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी के मार्गदर्शन में टीम गठित की थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक मोहित दुबे आरक्षक रामानंद धुर्वे गजराज सिंह नितेश लोखंडे अनिल धुर्वे जगदीश कवरेती को आरोपियों की सूरत में मिली लोकेशन के आधार पर सूरत रवाना किया टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी और आरोपी शपफार मोहम्मद पिता वसीर अंसारी, मोहम्मद मेहताब पिता अशरफ अली अंसारी, अब्दुल गफ्फार पिता मोहम्मद बशीर , मोहम्मद अब्दुल पिता शरीफ अंसारी, मोहम्मद सिराजुद्दीन पिता निजामुद्दीन अंसारी , अकरम पिता अजीज मियां अंसारी सभी मूल निवासी ग्राम मधुपुर जिला देवगढ़, झारखंड के रहने वाले हैंं को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया एसडीओपी सुश्री सोंधिया ने बताया कि आरोपियों ने थाना क्षेत्र के तीनों प्रकरणों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है
साथ ही आरोपियों द्वारा बैतूल, बोरदेही, चिचोली, शाहपुर , मोहदा, झल्लार थाना क्षेत्र में भी इस तरह के अपराध करने की बात कबूली है प्रकरण में शामिल एक आरोपी अजीम अभी फरार है
थाना प्रभारी श्री सोलंकी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 36 फर्जी मोबाइल सिम 6 मोबाइल फोन एटीएम कार्ड पैन कार्ड के साथ 4 लाख रुपए बरामद किए गए हैं सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है