
शाजापुर -कालापीपल किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजेंद्र परमार का कालापीपल में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की प्रदेश सचिव को फूल मालाओं से लादकर उन्हें बधाई दी गई इस मोके पर उपस्थित रहे कमल नाथ विचार सद्भावना मंच के जिला उपाध्याय एलम सिंह परमार जिला महासचिव नरेंद्र परमार जिला महामंत्री पंकज परमार व OSS छात्र मोर्चा विधानसभा सचिव लोकेन्द्र परमार संदीप चंदेल ओम प्रकाश परमार राहुल परमार मनराज परमार कपिल परमार व कई अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे…
