प्रभातपट्टन ब्लाक में ग्राम शेरगढ़ के पास वर्धा नदी पर बने डैम की नहर ग्राम आष्टा तक पहुंचाने की मांग को लेकर मंगलवार को आष्टा के सैकड़ों किसानों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर को सौंपा। पूर्व जनपद सदस्य रोशन देशमुख,किसान गुलाब देशमुख, भोजराव देशमुख,भीमराव देशमुख, लक्ष्मण गायकवाड,विजय कुमार देशमुख, सहित बड़ी संख्या में आष्टा के किसान मंगलवार दोपहर में तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों के साथ महिलाओं की उपस्थिति रही। किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया ग्राम आष्टा पटवारी हल्का नंबर 103 में लगभग 1173 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। इन परिस्थितियों में किसान कृषि भूमि का उपयोग फसल उगाने में नहीं कर पा रहे हैं। वर्धा डैम का निर्माण होने के दौरान ग्राम आष्टा के किसानों को भी डैम का पानी फसलों की सिंचाई के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद बंधी थी। नहर के लिए सर्वे के दौरान ग्राम आष्टा का नाम भी सिंचाई सुविधा देने के लिए शामिल किया गया था। लेकिन षड्यंत्र पूर्वक ग्राम आष्टा के किसानों को वर्धा डैम से मिलने वाली सिंचाई सुविधा से वंचित कर दिया है। किसानों ने ग्राम आष्टा तक वर्धा डैम की नहर पहुंचाने की मांग ज्ञापन में की है।
13 जनवरी से धरना प्रदर्शन करने की घोषणा
किसानों ने ज्ञापन में बताया यदि 7 दिन में उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो 13 जनवरी से ग्राम आष्टा के किसान ग्राम पंचायत भवन के सामने धरना प्रदर्शन प्रारंभ करेंगे। 15 जनवरी तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती है तो 18 जनवरी को ग्राम से गुजरने वाले मुलताई आठनेर मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी ज्ञापन में दी है।
ग्राम प्रधान, सचिव से राशि वसूली के लिए धारा 92 के तहत प्रकरण दर्ज
मुलताई तहसील की ग्राम पंचायत कान्हाखापा में निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड का घटिया निर्माण करने,चौपाल निर्माण कार्य और शौचालयों के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण दर्शा कर राशि डकार ने वाले तत्कालीन पंचायत सचिव दिनेश दाबड़े (वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत पोहर) को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। ग्राम पंचायत कान्हाखापा के ग्रामीणों ने पंचायत में घटिया सीमेंट रोडो का निर्माण करने, ग्राम कान्हाखापा और ग्राम सोनखेड़ी में चौपाल निर्माण का कार्य आधा अधूरा करने और हितग्राहियों के निवास पर बनाए गए शौचालयों का आधा अधूरा निर्माण कर सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा स्वीकृत राशि आहरित करने की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की थी।
शिकायत पर सीईओ मनीष शेंडे ने दल गठित कर पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच कराई। जांच में सीमेंट रोड का घटिया निर्माण कार्य होने की पुष्टि हुई। वही चौपाल निर्माण कार्य आधा अधूरा होने और 5 हितग्राहियों के घर शौचालयों का आधा अधूरा निर्माण काम होने के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण बता कर फर्जी तरीके से स्वीकृत राशि आहरण करने का भी खुलासा जांच में हुआ था।
जांच दल ने ग्राम प्रधान( सरपंच) राधिका धोटे और तत्कालीन पंचायत सचिव दिनेश दाबडे द्वारा 4 लाख 20 हजार 200 रुपए की वित्तीय अनियमितता और गबन करने का उल्लेख करते हुए जांच प्रतिवेदन सीईओ को सौंपकर ग्राम प्रधान और सचिव से राशि वसूलने की अनुशंसा की थी। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर सीईओ श्रीशेंडे ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिव से राशि वसूलने के लिए पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत प्रकरण दर्ज करने और सचिव दिनेश दाबड़े के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ के पत्र और जांच प्रतिवेदन के आधार पर पंचायत सचिव दिनेश दाबडे को कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने और वित्तीय अनियमितता किए जाने के चलते निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में दिनेश दाबड़े का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय मुलताई नियत किया गया है।
मुलताई । अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे, अन्यथा वह अपना तबादले की तैयारी पहले से करके रखलें जिला पंचायत सदस्य राजा पंवार ने बिजली विभाग के अधिकारी को कहा ।
थाना साईं खेड़ा के ग्राम पंचायत बानूर् खापा में पिछले 4 दिनों से लाइट नहीं होने की की वजह से खेतों में फसलों पर पानी देने में हो रही है परेशानी को देखते हुए गांव के एक साथ 50 लोगों मैं मुलताई में बिजली विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिया एवं जल्द से जल्द बिजली देने की अपील की राजा पवार के नेतृत्व में गांव के जनपद अध्यक्ष सोमराज सूर्यवंशी उपसरपंच मुन्नालाल पाटेकर भीम भीमराव महाजन नत्थू जी डोंगरे पंडरी , डोंगरे रामजी डोंगरे बलवत कोरस्ने लीलाधर पटेल दीना पटेल संतोष जी धोते एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे
मध्यप्रदेश शासन के कार्यालयों के लिए शासन द्वारा गोषित शासकीय अवकाश व ऐच्छिक अवकाश की जानकारी एवं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर शिक्षा सत्र 2020-21
शासकीय कैलेंडर (Govt. Calendar) – शासकीय अवकाश तथा ऐच्छिक अवकाश
जनवरी 2021
रवि
31
3
10
17
24
सोम
–
4
11
18
25
मंगल
–
5
12
19
26
बुध
–
6
13
20
27
गुरू
–
7
14
21
28
शुक्र
1
8
15
22
29
शनि
2
9
16
23
30
जनवरी 2021
शासकीय अवकाश – 26 गणतंत्र दिवस
ऐच्छिक अवकाश – 01 नववर्ष दिवस, 06 महर्षि गोकुलदास जी महाराज का जन्म दिन, 14 मकर संक्रांति / पोंगल, 20 गुरु गोविन्दसिंह जी का जन्म दिवस, 21 हेमु कालाणी का शहीदी दिवस,
फरवरी 2021
रवि
–
7
14
21
28
सोम
1
8
15
22
–
मंगल
2
9
16
23
–
बुध
3
10
17
24
–
गुरू
4
11
18
25
–
शुक्र
5
12
19
26
–
शनि
6
13
20
27
–
फरवरी 2021
शासकीय अवकाश – 27 संत रविदास जयंती
ऐच्छिक अवकाश – 16 बसंत पंचमी, 17 देव नारायण जयंती, 19 नर्मदा जयंती / छत्रपति शिवाजी जयंती, 24 शबरी जयंती / हजरत अली का जन्म दिवस, 26 स्वामी रामचरण जी महाराज का जन्म दिवस
मार्च 2021
रवि
–
7
14
21
28
सोम
1
8
15
22
29
मंगल
2
9
16
23
30
बुध
3
10
17
24
31
गुरू
4
11
18
25
–
शुक्र
5
12
19
26
–
शनि
6
13
20
27
–
मार्च 2021
शासकीय अवकाश – 11 महाशिवरात्रि, 29 होली
ऐच्छिक अवकाश – 08 महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म दिवस, 11 एकलव्य जयंती, 20 वीरांगना अवंतीबाई का बलिदान दिवस, 26 शब्-ए-बारात, 30 भाईदूज
अप्रैल 2021
रवि
–
4
11
18
25
सोम
–
5
12
19
26
मंगल
–
6
13
20
27
बुध
–
7
14
21
28
गुरू
1
8
15
22
29
शुक्र
2
9
16
23
30
शनि
3
10
17
24
–
अप्रैल 2021
शासकीय अवकाश – 02 गुड फ्रायडे, 13 गुड़ी पड़वा/चैती चाँद, 14 डॉ. अम्बेडकर जयन्ती/वैशाखी, 21 रामनवमी
ऐच्छिक अवकाश – 07 भक्त माता कर्मा जयंती, 13 विशु, 17 निषादराज जयंती, 26 हाटकेश्वर जयन्ती
शाजापुर. अब तक आपने मंदिर में चोरी की कई घटनाएं सुनी होंगी। लेकिन शाजापुर के मंदिर से चोरी की एक अजीब घटना प्रकाश में आई है। जहां चोर सामान चोरी कर ले गए लेकिन उसे लेकर भाग नहीं सके।
इधर, एक चोर लालबाई-फूलबाई माता मंदिर में चोरी करने के इरादे से मंदिर में घुसा, उसने मंदिर में रखी वस्तुओं को भी छीन लिया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि चोर भाग नहीं पाया और मंदिर में ही रह गया।
रात के समय चोर मंदिर में घुस गए
दरअसल, चोर चोरी करने के लिए रात में मंदिर पहुंचा, पहले उसने मंदिर में त्रिशूल से कमरे का ताला तोड़ा और कमरे में रखे सामान को ढंककर भागने की तैयारी की, लेकिन इसी बीच चोर बिस्तर पर बैठ गया पास में ही लेटा हुआ और अचानक उसे नींद आ गई, जिसके बाद वह सो गया और जब वह सुबह उठा, तो पुलिस सामने खड़ी थी।
ठंड में भी अब नींद आ गई है
जब सेवादार सुबह मंदिर पहुंचे, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से झांककर देखा कि कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। तो सेवादार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़ दिया.
और बिस्तर पर सो रहे युवक को उठाया, उसने कहा, “यह बहुत ठंडा है, मुझे अभी सोने दो। हालांकि, पुलिस उसे उठाकर थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ में, पहली नजर में वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है।
युवक न तो अपना नाम बता सका और न ही कोई पहचान, हालांकि पुलिस अब तक उसकी पहचान नहीं कर सकी है। जिसके कारण पुलिस इस पूरी घटना को चोरी नहीं मान रही है।
स्थानीय लोग चमत्कार मान रहे हैं
स्थानीय लोग इस पूरी घटना को चमत्कार मानते हैं। उनका तर्क है कि पकड़े गए चोर ने सामान उठाया था तो वह क्यों नहीं भागा। आखिर ऐसा क्या हुआ कि वह वही पर सो गई। क्योंकि यह देवी का चमत्कार है। मंदिर के सेवादार का कहना है,
कि तीन साल पहले भी Mandir में एक बार चोरी हुई थी। तब भी चोर सब कुछ चुराकर भाग गए। लेकिन कुछ दिनों के बाद, उसने दो-तीन दिनों के बाद पूरा सामान वापस छोड़ दिया। इस बार भी चोरी के इरादे से आया,
बदमाश मां के चमत्कार से वहीं सो गया और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि यह देवी का चमत्कार है कि मंदिर में चोरी नहीं हुई थी।
प्रभात पटटन वि.ख.के तिवरखेड ग्राम के समीप आमनाथ तीर्थ स्थल पर वायगाव के बाल संस्कार शाला के बच्चो ने पहुंचकर वहा साफ-सफाई अभियान चलाया और वहा स्थित गौशाला का भ्रमण कर वहा एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ भी सम्पन्न कराया । कार्यक्रम प्रभारी दुर्गेश कुमार भोयरे ने बताया कि नये वर्ष के आगमन पर बाल संस्कार शाला वायगाव और तिवरखेड के सहयोग से आमनाथ तीर्थ स्थल पर लाया गया और सभी बच्चो और माता बहनो ने बढ चढ कर साफ-सफाई अभियान चलाया फिर वहा स्थित गौशाला का भ्रमण करने के पश्चात वहा गायत्री परिवार वायगाव के प्रग्या पुत्रो ने एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जिसमे सभी गायत्री परिवार के परिवाजक शामिल हुए ।
कार्यक्रम मे श्री सुभाष कुम्भारे जी ने हर हर गंगे घर घर गंगे की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनो मे हर गाव गाव घर घर गायत्री परिवार घरो मे जाकर देवस्थापना करके गंगा जल पहुचाने का क्रम चलायेगा । कार्यक्रम आमनाथ तीर्थ अध्यक्ष मुन्नालाल आदवारे, डॉक्टर सुरेश काले , सुभाष कुम्भारे, भुपेश कोल्हे, श्रावण धोटे, दुर्गेश कुमार भोयरे ( शिक्षक ) ,बाबाराव डागे ,महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा भोयरे, शिक्षिका संगीता घोडकी मीना डागे, दुर्गा आदवारे, गीता बर्डे, तुलसी हरफोडे,आदि अतिथि उपस्थित हुए और कार्यक्रम सम्पन्न कराया ।
मुलतापी नगरी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर जन आंदोलन मंच द्वारा जारी आंदोलन के चलते बुधवार को जन आंदोलन मंच के सदस्यों ने भाजपा भवन पहुंच कर भवन के प्रवेश द्वार पर धरना दिया। सांसद डीडी उइके को संबोधित ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि हनी भार्गव को सौंपकर ट्रेनों का स्टॉपेज देने की मांग की। जन आंदोलन मंच के सदस्य अनिल सोनी, मोहनसिंह परिहार, कमल सोनी, आशीष जैन, महेश शर्मा, राजरानी परिहार, दीपेश बोथरा, राजेश तायवाडे, डखरू महाजन, यादवराव निंबालकर, महेश शर्मा,गिरीश खंडेलवाल श्रावण वाघमारे वहीद पठान सहित अन्य सदस्यों ने धरना स्थल शहीद किसान स्तंभ से रैली निकाली।
नारेबाजी करते हुए नागपुर नाके पर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां प्रवेश द्वार पर मंच के सदस्यों ने धरना देकर सांसद के खिलाफ नारेबाजी की।
जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस का मांगा स्टॉपेज
मंच के सदस्यों ने सांसद को संबोधित ज्ञापन में बताया जन आंदोलन मंच ने वर्ष 2018 में आपके नई दिल्ली निवास पर पहुंच कर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग का ज्ञापन सौंपा था। उस दौरान स्टॉपेज दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन 2 वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद स्टॉपेज की मांग पूरी नहीं हुई है। मंच के सदस्यों ने 25 दिसंबर से स्टॉपेज की मांग को लेकर जारी धरना प्रदर्शन की जानकारी ज्ञापन में देते हुए सांसद से जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग की है।
आयुष्मान निरामयम् योजना: संध्या ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया
मुलतापी समाचार
जिले के सेलगांव निवासी 24 वर्षीय श्रीमती संध्या कुम्भारे को उनके प्रथम प्रसव के समय चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी। उनके पति श्री लक्ष्मीनारायण संयुक्त परिवार में खेती कर 6 सदस्यीय परिवार का अल्प आय में पालन पोषण करते हैं। निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन पर आने वाले 30 हजार व्यय के स्थान पर उनके द्वारा शासन की सुविधाओं में विश्वास जताया गया और आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना के अंतर्गत नि:शुल्क आपरेशन (सीजर) कराना उन्हें उचित लगा। श्री लक्ष्मीनारायण पत्नी श्रीमती संध्या को लेकर जिला चिकित्सालय आये। चिकित्सकों द्वारा 23 दिसंबर 2020 को संध्या का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के उपरांत संध्या एवं उनका शिशु स्वस्थ हैं। संध्या एवं उनके परिजन शासन की इस योजना का आभार व्यक्त करते हैं । आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना के बारे में बताते हुये संध्या एवं उनके पति लक्ष्मीनारायण कहते हैं कि जिला चिकित्सालय में बेहतर सुविधाएं प्राप्त हुईं। इस योजना के माध्यम से आम व्यक्ति भी नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता है। यह योजना लोगों के लिये बहुत लाभप्रद है। आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना के अंतर्गत मिले नि:शुल्क लाभ हेतु संध्या एवं उनके परिजन शासन एवं स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद देते हैं।
विद्यार्थियों ने कहा मुलताई नगरी में ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं मिलना दुर्भाग्य की बात
रेल रोको आंदोलन- मुलताई जन आंदोलन मंच ओर मुलताई तहसील के प्रत्येक ग्रामीण ओर नगरीय नागरिकों की प्रमुखता से मांग है,
जन आंदोलन मंच को विद्यार्थियों का समर्थन ट्रेनों के स्टॉपेज हेतू
मुलताई । रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए जन आंदोलन मंच द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को व्यापक समर्थन मिल रहा है जहा सोमवार को अभिभाषक संघ ने आंदोलन का समर्थन किया था वही मंगलवार को आईटीआई के छात्रों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धरना स्थल पर पहुंचे आईटीआई के विद्यार्थियों ने कहा मुलताई नगरी में ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं मिलना दुर्भाग्य की बात है। लंबे समय से नगरवासी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर और ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता है। लेकिन मुलताई स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से परेशानी होती है। धरना स्थल पर ही विद्यार्थियों ने सांसद के नाम पोस्टकार्ड लिखकर ट्रेनों का स्टॉपेज देने की मांग की। साथ ही कहा कि वह लोग दुकानों और घरों में जाकर भी लोगों से पोस्टकार्ड लिखाए जाएगे। पोस्टकार्ड अभियान के पहले दिन 101 पोस्टकार्ड लिखकर सांसद को भेजे गए है। धरना प्रदर्शन को सोनी समाज का भी समर्थन मिला है। जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी,महेश शर्मा,मोहनसिंह परिहार, यादोराव निंबालकर,टीकाराम मंडले, राजेश तायवाड़े सहित अन्य सदस्यों ने बताया जब तक ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक धरना सतत रूप से जारी रहेगा।
पुलिस द्वारा विवेचना में हत्या की असंका अवेध संबंधो का होंना कारण बताया जा रहा है
बाइक के शाकअप पाइप मरकर युवक की हत्या की
मुलतापी समाचार
मुलताई । रामनगर क्षेत्र में घर के सामने सड़क पर युवक का खुन से सना मृतक मिलने की घटना में यह खुलासा हुआ है कि युवक के पड़ोसी ने ही विवाद के दौरान हुई मारपीट में बाइक के शाक अप में लगने वाले पाइप से युवक के सिर पर वार कर दिया था। जिसके कारण गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते 27 दिसंबर को सुबह रामनगर ताप्ती वार्ड निवासी राजा पिता किसना पावले 26 साल का शव के घर के सामने सड़क पर मिला था। राजा के सिर में गंभीर चोट थी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने के चलते एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक एमएल गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सराठे,रविंद्र नागले, आरक्षक निलेश,रोहित,मिथिलेश,मंतराम की टीम बनाकर मामले की जांच की गई। मृतक राजा की मां और मामा ने पड़ोसी किशन पिता विनोदीलाल कसारे निवासी रामनगर पर हत्या का संदेह जाहिर किया था। वही रामनगर निवासी एक प्रत्यदर्शी साक्षी ने भी राजा और किशन के बीच 26 दिसंबर को रात्रि में विवाद होने की जानकारी दी थी। इन परिस्थितियों में किशन कसारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान किशन ने बताया 26 दिसंबर को रात 10 से 11 के बीच में उसका राजा से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान राजा द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने के चलते उसने बाइक के शाक अप में लगने वाले लोहे का पाइप राजा के सिर पर मार दिया था।
थाना प्रभारी श्रीसोलंकी ने बताया मामले में यह भी बात सामने आई है कि राजा का पड़ोसी होने के नाते किशन के घर आना जाना था। जिसके चलते किशन को राजा के उसके पत्नी से अवैध संबंध होने का संदेह था। हालाकि किशन की पत्नी पति से विवाद होने के चलते बीते 8 माह से अलग रह रही थी। विवेचना उपरांत किशन कसारे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज आरोपी किशन को गिरफ्तार कर लिया है।