
सारनी | शहर के छोटा मठारदेव परिसर में साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाज को विकास के पथ पर ले जाने…
सारनी | शहर के छोटा मठारदेव परिसर में साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाज को विकास के पथ पर ले जाने के लिए विचार, विमर्श किया गया। खास बात यह रही साहू समाज के हर परिवार ने व्यक्तिगत रूप से पॉलीथीन उपयोग को रोकने का संकल्प लिया। परिवार थैला लेकर बाजार जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत छोटा मठारदेव परिसर में पूजन के साथ हुई। इसमें समाज के सभी परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे। हर साल 25 दिसंबर को समाज मिलन समारोह रखता है। पिछले 40 सालों से यह कार्यक्रम करता आ रहा है। अध्यक्ष लखन साहू सनंद किशोर साहू, कन्हैया लाल साहू, पूनम चंद साहू, कैलाश साहू, रूपलाल साहू, देवमन साहू, भागचंद साहू, जगदीश साहू, मुन्ना लाल, रामदास साहू, घनश्याम साहू, गोपाल साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
सारनी। बाबा मठारदेव का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए।
Manmohan Pawar (Sampadak)
multapisamachar@gmail.com