बैतूल ।बैतूल रेंज की बरेठा सर्किल मे आज सुबह किसी अज्ञात वाहन ने सड़क क्रॉस कर रहे भालू को ज़ोरदार टक्कर मारदी जिससे उसकि मौके पर ही मौत हो गई ।वन अधिकारियों की देख रेख में भालू को अग्नि दी जाएगी । प्रभारी रेन्जर ज्ञानेंद्र पवार से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे स्टाफ से सूचना मिली थी कि बरेठा घाट में हाइवे पर भालू मरा पड़ा है ।मौका मुआयना करने पर पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे भालू को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकि मौत हुई है ।श्री पवार के मुताबिक लगभग 4 साल का था यह भालू वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है ।बरेठा में ही भालू का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके लिए शाहपुर वेटनरी डॉक्टरों के दल को भी बुलाया गया है ।वरिष्ठ अधकारियों की देखरेख में बरेठा में ही भालू की दाह क्रिया की जाएगी ।
बैतूल पाथाखेड़ा सारणी– वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और क्षत्रिय पवार समाज संगठन जिला बैतूल के उपाध्यक्ष रामकिशोर पवार पत्रकार जी, श्यामकिशोर पवार, नंदकिशोर पवार, ब्रजकिशोर पवार के पूज्य बापूजी श्री दयाराम जी भोभाट पवार वन विभाग से सेवानिवृत्त का देहांत उनके निज निवास पाथाखेड़ा में आज रात्रि में लगभग 8.30 बजे हो गया है। दिवंगत आत्मा की शांति व भोभाट परिवार पर जो पहाड़ सा दुःख पड़ा है, परमपिता परमेश्वर व मातारानी दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें एवं अपने श्रीचरणों में मृतात्मा को स्थान प्रदान करें। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास स्थान आजाद नगर पाथाखेड़ा से सोमवार प्रातः 10.30 बजे निकाली जाएगी। सभी बंधुओं से निवेदन है कि उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करें व अंतिम यात्रा में शामिल होवें।
जिले के अधिकतर गांवों में मवेशियों में फैली लम्पी स्किन डिसिज पशुपालकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में देखा गया है कि पशु को 2-3 दिनों तक बुखार रहता है। पशु के शरीर की त्वचा पर छोटी-छोटी गांठे बन जाती है और पशु के एक पैर पर सूजन भी देखी जाती है। हालांकि इस बीमारी में मृत्युदर बहुत ही कम है, परन्तु इस बीमारी के कारण पशुओं की दुग्ध उत्पादन में बहुत कमी आ जाती है और कभी-कभी गर्भपात भी हो जाता है।यह एक संक्रामक विषाणु रोग है, जो गौवंशीय एवं भैंसवंशीय में मच्छरों, मक्खियों और किलनी द्वारा बीमार पशुओं से स्वस्थ पशुओं में फैलता है।
अत: बीमार पशु को स्वस्थ पशु से अलग बांधकर इस बीमारी को रोका जा सकता है।उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. केके देशमुख ने पशुपालकों से अपील की है कि इस बीमारी के लक्षण पशुओं में नजर आते ही जिला पशु चिकित्सालय या अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय को तुरंत सम्पर्क करें एवं इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखा जाए एवं पशुओं की आसपास की जगहों की अच्छे से कीटनाशक से साफ-सफाई की जाए ताकि पशुओं के आस-पास मक्खी, मच्छर, किलनी, गोचड़ी आदि समाप्त किए जा सके तथा इस बीमारी को और फैलने से रोका जा सके।
आठनेर, बैतूल – बैतूल जिले के आठनेर क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई । जहाँ भैंसदेही मार्ग पर स्थित ज्वाला पेट्रोल पंप के समीप कल्टीवेटर सहित ट्रेक्टर खंती में गिर गया। जिसमें ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई हो गई है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कृषि कार्य हेतु अपने खेत जा रहे ट्रेक्टर में पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर अचानक अनियंत्रित होकर कल्टीवेटर सहित ट्रेक्टर पलट गया। मृतक युवक की पहचान विकेश 25 वर्षीय निवासी धामोरी के रूप में पहचान हुई है। थाना प्रभारी डीएस टेकाम ने बताया की धामोरी निवासी जयपाल माटे का ट्रेक्टर किराये पर मृतक के खेत जा रहा था तभी अचानक ट्रेक्टर रोड से खंती में जा गिरा जिसमें सवार की मौत हो गई । मृतक को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से जहाँ कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. आज जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में रिकॉर्ड 73 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आँकड़ा 1500 के करीब पहुंच गया है.
शनिवार को बैतूल ब्लॉक में 2, आठनेर में 12, भीमपुर में 10, चिचोली में 3, मुलताई में 10, घोड़ाडोंगरी में 7, भैसदेही में 6, शाहपुर में 2, आमला में 9, और सेहरा ब्लॉक में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
वही जिले में कोरोना से मौत का आँकड़ा 34 पर पहुंच गया है. मृतकों में अधिकतर लोग 60 वर्ष से अधिक आयु वाले है.
जिले में पिछले 15 दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना के नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता काफी बढ़ गई है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1448, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 930 है.
कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो रही है कि शासन प्रशासन के पास कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए बैरिकेड तक खत्म हो चुके हैं.
साथ ही कोविड सेन्टरों में बेड की कमी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को होम आइसोलेट करना शुरू कर दिया है.
जिले में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने से कोरोना का संक्रमण और भी बढ़ता जा रहा है.
बैतूल। नागपुर में ब्लड कैंसर से जूझ रहे बैतूल के मासूम बालक प्रांजल लोखंडे की मदद के लिए युवा समाजसेवी अक्षय तातेड़ भी आगे आये । जब अक्षय तातेड़ को मीडिया के माध्यम से पता चला कि बैतूल के शंकर नगर निवासी अजय लोखंडे के पांच वर्षीय पुत्र प्रांजल ब्लड कैंसर से जूझ रहा है । प्रांजल के पिता अजय पुताई का काम करते है लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया और बेटे इलाज के कारण उनका काम पूरी तरह से बंद हो गया और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । प्रांजल का इलाज नागपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है और इलाज के लिए ज्यादा राशि की जरूरत है जो पिता के पास नही है । इस परिस्थिति में प्रांजल की मदद के लिए मीडिया आगे आया और जब अपील की तो बैतूल संवेदनशील समाजसेवी प्रांजल की मदद के लिए आगे आये और सहायता राशि प्रांजल के पिता के खाते या नगद पहुचाने लगे । सोमवार को समाजसेवी अक्षय तातेड़ ने प्रांजल के पिता अजय लोखंडे के खाते में 51 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान प्रांजल के पिता अजय लोखंडे ने मासूम बेटे के लिए लोगों का स्नेह, प्रार्थना और लगातार मिल रही मदद के लिए अजय ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार माना। अक्षय तातेड़ ने जिस तरह सहृदयता दिखाते हुए गरीब परिवार के लिए बड़ी राहत की मदद की वह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा है। गौरतलब है कि श्री तातेड़ ने बीते दिनों सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक मयंक हजारे के उपचार के लिए भी पूरी सहायता की थी। अक्षय ने प्रांजल के पिता को आश्वासन दिया कि आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे भी प्रांजल की मदद के लिए आगे आये और प्राथना भी करे कि प्रांजल जल्द स्वस्थ्य हो जाये ।
बैतूल जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है । सितम्बर माह में कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गई है।
साथ ही शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाएँ और प्रबंधन नाकाफी साबित हो रहे है.
आज जिलें में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
भैसदेही विधायक धरमूसिंग सिरसाम अपने परिवार के पाँच सदस्यों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
साथ ही बैतूलबाजार और शाहपुर टीआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आठनेर ब्लॉक के सहकारिता विभाग के तीन कर्मचारियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिलें में जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.
वही शनिवार को भी जिलें में रिकार्ड 57 लोग कोरोना की चपेट में आए थे.
जबकि आज बैतूल शहर में 18, आठनेर में 5, चिचोली में 1, घोड़ाडोंगरी में 2, मुलताई में 2, भैसदेही में 5, शाहपुर में 1, आमला में 1 और सेहरा ब्लॉक में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
जिससे जिलें में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1114 तक पहुंच चुकी हैं.
जिलें में मौतों का आँकड़ा भी गति पकड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत से आँकड़ा 25 पर पहुंच गया है.
जिलें में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1114 एक्टिव केस 355, ठीक हुए लोगों की संख्या 734 जबकि मौतों की संख्या 25 हो चुकी है।
की है मांग साप्ताहिक बाजार मेघनाथ मेला की भूमि के विक्रय करता पर कार्यवाही
ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी ने किया सांठगांठ।
रामनाथ एवं नंदकिशोर ने बाजार ढाना साप्ताहिक बाजार मेघनाथ मेला भूमि का किया विक्रय
राजस्व विभाग का रहा पूरा पूरा सहयोग रामनाथ एवं नंदकिशोर गौली को
नहीं जताई वर्तमान ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी के सचिव एवं सरपंच ने आपत्ति
1916 एवं 1917 में साप्ताहिक बाजार एवं मेघनाथ मेला की दान कि गई भूमि का रामनाथ एवं नंदकिशोर द्वारा किया गया विक्रय
मनुष्य ने भगवान से जानवर का पेट मांगा था
भगवान ने कहा इस पेट से संतुष्टि कर ले
फिर जानवर का भी पेट दे देंगे
नहीं भर पाया मनुष्य अपना छोटा सा पेट कर दिया सामाजिक हित में दान किए गए भूमि का विक्रय बन गया जानवर
राजस्व विभाग एवं जनपद पंचायत के नाक के नीचे किया दान कीएं भूमि का गोलमाल
एक कदम सतर्कता एवं स्वच्छता की ओर
मेघराज मेला की भूमि खा गए क्षेत्र के नास्तिक
Multapi Samachar
घोड़ाडोंगरी म प्र के बैतूल जिला ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी कहो या जनपद पंचायत या तहसील घोड़ाडोंगरी राजस्व विभाग एवं पंचायती राज के सक्षम अधिकारी के नाक के नीचे किया गया सार्वजनिक भूमि का विक्रय।
पंचायती राज एवं राजस्व विभाग के अधिकारी सोए हैं कुंभकरनिय नींद। वैसे हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बना रहता है विकासखंड घोड़ाडोंगरी आए दिन जुआ, सट्टा, शबाब, कबाब रहता है
घोड़ाडोंगरी में जनपद पंचायत अंतर्गत पंचायती राज में खुलेआम बिना किसी डर या खौफ के चलता है पंचायती राज का कार्य जबकि घोड़ाडोंगरी में जनपद पंचायत के अधिकारी एवं राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी के रहते बाजार ढाना साप्ताहिक बाजार का गौठाना पडावा मेघनाथ मेला की भूमि को रामनाथ पिता साबूलाल गौली नंदकिशोर पिता साबूलाल गौली खसरा नंबर 319 की रकबा नंबर 0.312 हे. भूमि साप्ताहिक बाजार एवं अन्य सार्वजनिक कार्य के लिए योजना बनाकर खसरा नंबर 319 की भूमिका बंटवार वर्ष 2016,17 में कराया गया ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी के सरपंच एवं सचिव राजस्व विभाग के आशीर्वाद से रामनाथ एवं नंद किशोर ने किया विक्रय।
मुलतापी समाचार खोलेगा राज उठेंगे कई शासकीय अधिकारियों के चेहरे से नकाब
सच को सच झूठ को झूठ लिखता हूं इसलिए लोगों को मैं बुरा लगता हूं
बड़ा खुलासा होंगा भाग 2 में घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव राजस्व की भ्रष्टाचार की गाथा
अज्ञात व्यक्ति की लाश लगभग 1 सप्ताह पुरानी शिनाख्त में जुटे अधिकारी
मुलतापी समाचार
बैतूल।आठनेर । नगर के समीप स्थित खापा मार्ग गायत्री नगर के समीप उत्तम धोटे के निजी खेत स्थित कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है पुलिस अज्ञात की पहचान में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम 5:00 बजे खेत मालिक उत्तम धोटे ने आठनेर थाना आकर कुएं में लाश की सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर कुए में पड़े मिले अज्ञात व्यक्ति की लाश निकालने की कार्रवाई की जा रही है थाना प्रभारी डीएस टेकाम के अनुसार उक्त मृत अज्ञात व्यक्ति की लाश लगभग 1 सप्ताह पुरानी है जो पानी में ज्यादा दिन तक होने के कारण सड़ गई है । पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात व्यक्ति की पहचान जुट गई है।